उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण

हमारी संस्कृति, परंपराओं  का जीवंत प्रतीक है माघ मेला: सजवाण

माघ मेला में मीडिया की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका सजवाण

माघ मेला पांडव में हुआ पत्रकार गोष्टी का भव्य आयोजन

त्तरकाशी। पौराणिक माघ मेला (बाड़ाहाट कु थौलू) में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में मेले के पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखने पर जोर दिया गया। सोमवार को जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा माघ मेले के अवसर पर भव्य पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति, परंपरा एवं लोक आस्था का जीवंत प्रतीक है।

उन्होंने मीडिया की भूमिका को मेले के सफल आयोजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए पत्रकारों के सुझावों को सराहा और कहा कि ऐसे संवाद मेले को और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने जिले भर से आए पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर माघ मेला की बधाई दी। उन्होंने बाजारीकरण के दौर में मेले के पौराणिक स्वरूप को बरकरार रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके लिए जिला पंचायत, प्रशासन और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों पर जोर देते हुए पत्रकारों के सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया।

प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल और अन्य पत्रकारों ने मेले के पौराणिक व सांस्कृतिक स्वरूप को बनाए रखने पर जोर देते हुए विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने लिखित सुझाव जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपे। इनमें जनपद के काश्तकारों के मुख्य व्यवसाय कृषि, बागवानी और पशुपालन को ध्यान में रखते हुए आगामी माघ मेला में इन क्षेत्रों की विशाल प्रदर्शनी लगाने का प्रस्ताव प्रमुख था।

गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी, दीपेंद्र कोहली, श्रीमती कविता शाह, भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूड़ी, शरत सिंह चौहान, प्रताप पंवार, प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक सजवाण, वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र सिंह रावत, सचिव दिग्वीर बिष्ट,

उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, कीर्ति निधि सजवाण, दीपेंद्र कलूड़ा, अरविंद ज्याड़ा, शैलेंद्र भंडारी, रोहित बिजल्वाण, प्रताप, मनमोहन भट्ट, राजेंद्र थपलियाल, रविंद्र रावत, महामंत्री सूर्य प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुभाष बडोनी, गणेश जोशी, सुमित कुमार, डॉ. विजेंद्र पोखरियाल, गोपाल नौटियाल सहित जिले भर के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। उन्होंने माघ मेला को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चंद्र रमोला ने किया

Trending