
उत्तकाशी विवेक सिंह सजवाण
27,000 युवाओं को नौकरी, हाईकोर्ट फैसले के बाद 2,000 को जल्द मिलेगी नियुक्ति
देवभूमि की संस्कृति से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं: सीएम धामी
उत्तरकाशी के ऐतिहासिक माघ मेले (बाड़ाहाट कू थौलू) का 14 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंडार देवता व हरि महाराज की डोलियों के सानिध्य में शुभारंभ किया। मकर संक्रांति पर भागीरथी स्नान, डोली नृत्य व रासो-तांदी ने धार्मिक छटा बिखेरी। रामलीला मैदान में सप्ताह भर चलने वाले इस मेले में घंडियाल, खंडद्वारी, राज-राजेश्वरी समेत अनेक देवडोलियां शामिल हुईं।मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति व माघ मेला की बधाई दी, इसे लोक आस्था का महाकुंभ बताया। उन्होंने उत्तरकाशी को आध्यात्मिक व विकासशील जनपद कहा
विकास योजनाएं विकास योजनाएं👇
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के विकास कार्यों पर जोर दिया 👇
👉1000 करोड़+ लागत से सड़क निर्माण/मरम्मत।
👉23 करोड़ से 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट।
👉पुरोला में 46 करोड़ से उपजिला अस्पताल।
👉सिल्क्यारा टनल पूर्ण होने पर 25 किमी दूरी कम,
👉यमनोत्री हेलीपैड, सिंचाई व बाढ़ सुरक्षा कार्य।13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन, वाइब्रेंट विलेज, जादूंग उत्सव मैदान।
👉12,000 लखपति दीदियां, सतत विकास में उत्तरकाशी टॉप-3, रिवर्स माइग्रेशन बढ़ा।
*संस्कृति संरक्षण व कानून*👇
👉देवभूमि की संस्कृति से छेड़छाड़ अस्वीकार्य;
👉दंगा विरोधी, धर्मांतरण, लव/लैंड जिहाद कानून, 1000+ एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त।
👉ऑपरेशन कालनेमी से पाखंडी सलाखों के पीछे;
👉यूसीसी लागू, पहला राज्य।अंकिता भंडारी केस में CBI जांच, न्याय का वचन।

👇 रोजगार व शासन 👇
👉27,000+ युवाओं को नौकरी; हाईकोर्ट फैसले पर 2000 पुलिस भर्ती जल्द।
👉नकल विरोधी कानून, जीरो टॉलरेंस पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई।

मुख्यमंत्री ने शक्ति मंदिर व बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की, संतों के आशीर्वचनों का लोकार्पण किया।

संतों को सांस्कृतिक धरोहर बताया।उपस्थित: गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, एसपी कमलेश उपाध्याय आदि।

