उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण

बड़कोट वन क्षेत्राधिकार रवांई रेंज अपर वन प्रभाग बड़कोट की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प्रातः करीब 7 बजे ग्राम बड़कोट के नोनीयाली तोक में भालू ने श्रीमती अमरा देवी (पत्नी  गजेंद्र सिंह) पर अचानक हमला कर दिया।

इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बड़कोट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर महिला को उच्चतर चिकित्सालय रेफर करने की प्रक्रिया चल रही है।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम क्षेत्र में तैनात कर दी गई है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि जंगल क्षेत्रों में सतर्क रहें और अकेले न निकलें। आगे की कार्रवाई जारी है।

Trending