उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के तहत आज सोमवार को विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत नाकुरी के राजकीय इंटर कॉलेज गढ़ बरसाली में विशाल शिविर लगा। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दर्जा राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, अपर सचिव उत्तराखंड शासन नवनीत पांडेय और अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और स्टालों का निरीक्षण किया। शिविर में 1370 से अधिक लोग पहुंचे, जहां कृषि, समाज कल्याण, श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।

खंड विकास अधिकारी ने वीबी जी राम जी योजना का पोस्टर भी लॉन्च किया।शिविर में कुल 56 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 48 का मौके पर ही निपटारा हो गया। मसलन, मांगलीसेरा में पटवारी चौकी पर कर्मचारी न बैठने की शिकायत पर अपर सचिव नवनीत पांडेय ने उपजिलाधिकारी डुंडा को निर्देश दिए। सिंगोट गांव में बिजली कनेक्शन की मांग पर विधायक सुरेश चौहान ने 15 दिनों में निपटान का आदेश दिया। पांव गांव में पीएमजीएसवाई सड़क से पानी की लाइन खराब होने पर तत्काल सुधार के निर्देश। कुंसी में डबल बिल और बिना कनेक्शन बिजली बिल की शिकायतों पर भी कार्रवाई के आदेश। राज्य आंदोलनकारी आश्रित की पेंशन और लड़की की शादी अनुदान जैसी मांगों पर भी त्वरित निर्देश दिए गए।

विभागवार लाभ: राजस्व विभाग ने 20 प्रमाण पत्र बनाए, ग्राम्य विकास ने 180, पंचायती राज ने 44, कृषि ने 25, उद्यान ने 10 को योजनाओं से जोड़ा। बैंकिंग ने 50 को बीमा-ऋण info दी। समाज कल्याण ने 15, उद्योग15, सहकारिता 19 लाभान्वित। महिला बाल कल्याण ने 2 महालक्ष्मी किट बांटी। स्वास्थ्य ने 60 का चेकअप, आयुष ने 85 का। सेवायोजन ने 6 को काउंसलिंग दी। पशुपालन, डेयरी आदि ने भी जानकारी साझा की।

विधायक सुरेश चौहान बोले, “अभियान से गरीबों को घर बैठे प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

सीएम धामी के निर्देश पर शिकायतें प्राथमिकता से निपटाई जा रही हैं।”अपर सचिव नवनीत पांडेय ने कहा, “सरकार का लक्ष्य हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ना और समस्याएं द्वार पर ही सुलझाना है।”शिविर में दर्जाधारी राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, जिला महामंत्री महावीर सिंह नेगी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे

Trending