उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण

माह सितम्बर 2025 में उत्तरकाशी बडेथी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली उत्तरकाशी में तहरीर देकर बताया था कि मई 2025 में कुछ अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल कर उनकी पत्नी को ड्रीम इलेवन में एक करोड़ रुपये जीतने का झांसा दिया गया और उससे  2लाख 90हजार रुपये की ठगी की गई

तहरीर के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में सभी विवेचकों को साइबर ठगी से संबंधित मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

मामले की विवेचना कर रहे व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट ने साइबर सैल उत्तरकाशी की तकनीकी सहायता से ठगे गये पूरे 2लाख 90 हजार रुपये की धनराशि शत प्रतिशत रूप से पीड़ित को वापस करवाने में सफलता प्राप्त की।उत्तरकाशी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की लॉटरी, इनाम या गेम जीतने के लालच में न आएं। यह साइबर ठगों की धोखाधड़ी की चाल होती है। किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर जवाब न दें और ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें

Trending