
उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण
आज सुबह समय लगभग प्रातः 05:19 बजे तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम गुराडी में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी द्वारा तत्काल राजस्व विभाग, फायर सर्विस, SDRF, पुलिस, पशु चिकित्सा, 108 एम्बुलेंस टीम को घटना स्थल रवाना किया गया हैं।

उक्त टीम मौके पर पहुँच कर टीम तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से समय लगभग प्रातः 07:35 बजे उक्त आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया हैं। अग्निकांड से ग्राम गुराडी के 03 परिवारों के भवन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हुये हैं।
👉 रामचन्द्र पुत्र धर्म दत्त गांव, गुराड़ी, पोस्ट, नैटवार, मोरी, उत्तरकाशी।
👉पशु हानि- 02 गाय, 01 बैल
👉 भरत मणि पुत्र केदार दत्त।
👉पशु हानि- 05 बकरी, 01 गाय,
👉ममलेश पुत्र भरत मणि।
👉 पशु हानि- 02 भेड़, 01 गाय, 02 बकरी।
उक्त प्रभावित परिवारों की अग्निकांड से पशुओं की जलकर मृत्यु होने की सूचना हैं।
तहसीलदार मोरी द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त घटना शॉर्टसर्किट होना बताया हैं।

राजस्व विभाग मोरी द्वारा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण-
प्रति परिवार को- 02 कम्बल, 01 तिरपाल, 5000 हजार नगद दी गयी हैं।
कुल 06 कम्बल, 03 तिरपाल तथा 15000 हजार रू0

