उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण

उत्तरकाशी से बड़ी खबर — कोतवाली मनेरी पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक युवक को 1 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान उपेंद्र राणा (निवासी ग्राम सालंग, भटवाड़ी) के रूप में हुई है।यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के नेतृत्व में और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह तोमर की देखरेख में रविवार रात को की गई।

पुलिस टीम ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सालंग गांव की ओर जाने वाले नवनिर्मित पुल के पास से चैकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा।पुलिस के अनुसार, आरोपी जंगल से चरस इकट्ठी कर मुनाफे के लिए बेचने की फिराक में था। बरामद चरस की बाजार कीमत लगभग ₹2.10 लाख आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम 👇
👉उपनिरीक्षक निखिल देव चौधरी,

👉कॉन्स्टेबल संदीप भट्ट, 

👉कांस्टेबल कशिश भट्ट काशीष भट्ट


एसपी उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय ने सफल कार्रवाई के लिए टीम को ₹5000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की और कहा कि जनपद में नशे के कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
एसपी ने बताया कि “एक महीने के अंदर यह ड्रग तस्करों पर चौथी बड़ी कार्रवाई है।” इससे पहले दिसंबर माह में दो अभियुक्त स्मैक के साथ और एक आरोपी चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Trending