उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण

महात्मा गांधी मनरेगा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार डुंडा में राजस्थान व हिमाचल के आधार पर समायोजन के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पूर्व में की गई नियमितीकरण समान कार्य समान वेतन आदि फैसले का का स्वागत किया गया प्रेस वर्क प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें सरकार पर पूर्ण विश्वास है की सरकार मनरेगा कर्मिको के हित में उचित निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा बार-बार अस्वाशित किया गया। वही माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा मनरेगा कर्मिको के हित  में  निर्णय दिया गया


उन्होने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने पूर्व में कई बार आंदोलन, धरना–प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम किए हैं, इसके बावजूद अभी तक समुचित निर्णय की प्रतीक्षा जारी है।


जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष योगेश व्यास संजय भट्ट, कृष्ण पाल,धनपाल,शैलेश धनंजय,दिलाराम,अनिल सेमवाल, चैन सिंह,गिरीश, संतोष,धर्मेंद्र, सुमन टम्टा आदि सम्मिलित थे

Trending