उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण
आराकोट (उत्तरकाशी), 20 दिसंबर।
दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्र आराकोट में शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय शिविर में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में की गई। शिविर में 1450 से अधिक लोगों ने भाग लिया और 20 से अधिक समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया।अभियान के माध्यम से दूरस्थ गांवों में रहने वाले लोगों को गृह क्षेत्र में ही सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिल रहा है। डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे और प्रशासन स्वयं लोगों के द्वार तक पहुंचे।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया👇
👉राजस्व विभाग ने 40 प्रमाण पत्र जारी किए।
👉ग्राम्य विकास विभाग ने ₹30 लाख के 4 चेक वितरित किए और 133 लोगों को लाभ पहुंचाया।
👉कृषि विभाग ने 62 लघु कृषि यंत्र वितरित किए
👉 उद्यान विभाग ने 40 उद्यान कार्ड दिए
👉।समाज कल्याण विभाग ने 26 पेंशन प्रकरणों को स्वीकृत किया।
👉स्वास्थ्य विभाग ने 46 लोगों की जांच व दवा वितरण किया और आयुष विभाग ने 80 लोगों का परीक्षण किया।
👉विद्युत विभाग ने 35 शिकायतों का समाधान किया और सेवायोजन विभाग ने 110 युवाओं को रोजगार परामर्श दिया


।जिलाधिकारी ने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत 10 किसानों को कृषि उपकरण तथा छह गांवों को 18 अग्निशामक उपकरण वितरित किए।
उन्होंने घोषणा की कि 24 जनवरी 2026 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आराकोट में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग का संयुक्त शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख रणदेव सिंह राणा, उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश चंद्र रमोला, पीडी अजय सिंह, सीवीओ एचएस बिष्ट, सीएओ एसएस वर्मा, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी योगेंद्र सिंह, बीडीओ मोरी शशिभूषण बिंजोला सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending