उत्तरकाशी विवेक  सिंह सजवाण

उत्तरकाशी में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर एक महिला हिस्ट्रीशीटर को जिला बदर किया गया है।डुंडा क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर मीना देवी पत्नी स्वर्गीय तोप सिंह, निवासी वीरपुर डुंडा, के विरुद्ध विगत वर्षों में अवैध कच्ची शराब के कारोबार सहित अनेक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लगातार ऐसी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाई गई।

चौकी प्रभारी डुंडा उपनिरीक्षक प्रकाश राणा द्वारा उसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, 1970 की धारा 3 के तहत चालानी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी को प्रेषित की गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट/दंडाधिकारी उत्तरकाशी ने मीना देवी को तीन माह के लिए जनपद की सीमा से बाहर रहने (जिला बदर/तड़ीपार) के आदेश पारित किए।निर्गत आदेश के अनुपालन में 12 दिसंबर 2025 को

उत्तरकाशी पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से सार्वजनिक उद्घोषणा कर मीना देवी को तीन माह के लिए जिला बदर किया और स्पष्ट चेतावनी दी कि आदेश अवधि के दौरान उत्तरकाशी जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर उसके विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीमचौकी प्रभारी डुंडा, उ0नि0 प्रकाश राणा
उ0नि0 संगीता नौटियाल
हे0कानि0 मोहन मन्तवाड़ी
हे0कानि0 गजपाल सिंहहे
0कानि0 रणजीत कुमारम
0कानि0 निर्मलाम
0कानि0 अनीता

Trending