उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण
स्व0 लाखीराम सजवाण  राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा में 14 नवम्बर 2025 को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्वस्थ बालिका प्रोत्स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किशोर बालिकाओं के स्वास्थ्य का उत्तरदायित्वपूर्ण परीक्षण और जागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम की देखरेख जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती बबिता शाह के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी की अनुमोदित कार्ययोजना के तहत की गई। आरबीएसके टीम —  कृष्णानंद कुडियाल, कंचन सेमवाल, साधना नौटियाल — ने 11 से 19 वर्ष की 44 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई एवं बीएमआई परीक्षण किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  किशोरीलाल डबराल, अभिभावक संघ अध्यक्ष श कीर्तिनिधि सजवाण,  सेक्टर सुपरवाइज़र अर्जुना चौहान, कल्पना बिष्ट, जयवन्ती नौटियाल, बिमलदेई रमोला सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


स्व0 लाखीराम सजवाण  राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा में 14 नवम्बर 2025 को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत स्वस्थ बालिका प्रोत्स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य किशोर बालिकाओं के स्वास्थ्य का उत्तरदायित्वपूर्ण परीक्षण और जागरूकता बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम की देखरेख जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती बबिता शाह के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी की अनुमोदित कार्ययोजना के तहत की गई। आरबीएसके टीम —  कृष्णानंद कुडियाल, कंचन सेमवाल, साधना नौटियाल — ने 11 से 19 वर्ष की 44 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई एवं बीएमआई परीक्षण किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  किशोरीलाल डबराल, अभिभावक संघ अध्यक्ष श कीर्तिनिधि सजवाण,  सेक्टर सुपरवाइज़र अर्जुना चौहान, कल्पना बिष्ट, जयवन्ती नौटियाल, बिमलदेई रमोला सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Trending