उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण



उत्तरकाशी जनपद के रंवाई घाटी के पोरा गांव की दिव्याज्योति बिजल्वाण आगामी 6 से 8 नवंबर को ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा, बेलेम में होने वाले COY20 (Conference of Youth) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सम्मेलन यूनाइटेड क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस (COP) से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जिसमें दुनियाभर के युवा जलवायु परिवर्तन पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस उपलब्धि पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर दिव्या ज्योति और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि यह पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भी इसे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।

दिव्या ज्योति बिजल्वाण, गुरु प्रसाद बिजल्वाण की सुपुत्री हैं और उन्होंने अपने गांव तथा प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

Trending