
उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़कोट पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना बड़कोट क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 735 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट श्री देवेन्द्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष श्री दीपक कठेत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यमुनोत्री मुख्य मार्ग से पाली गांव जाने वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपी राजकुमार पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम पलेथा, बड़कोट (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 735 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना बड़कोट में 8/20 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है और अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

इस कार्रवाई में उ.नि. भूपेन्द्र सिंह रावत, अ.उ.नि. कान्तिराम, हे.का. संजय, हे.का. रघुवीर तथा का. गौरव रावत शामिल रहे।

उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

