
उत्तरकाशी कीर्ति निधि सजवाण
न्याय पंचायत गेंवला ब्रह्मखाल में विभागीय आदेश के अनुपालन में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। सामाजिक विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन प्रतियोगिताएं—क्विज, भाषण एवं मॉडल प्रतियोगिता—आयोजित की गईं।

क्विज प्रतियोगिता में आदित्य (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर), भाषण प्रतियोगिता में कुमारी अंशिका (राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणी) तथा मॉडल प्रतियोगिता में आयुष (राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बिटुला) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अब ये छात्र-छात्राएं विकासखंड स्तर पर न्याय पंचायत गेंवला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में न्याय पंचायत समन्वयक सतीश रमोला सहित सहायक अध्यापक कुसला लाल, सुलोचना शाह, गणेश प्रजापति, शहनाज बेग, पूनम तोलिया, राजकुमारी राणा, जगदंबा भंडारी, पूजा रावत, मुकेश रमोला, पूरण पवार, धर्म लाल आदि शिक्षकों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।

