उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार देर शाम अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों एवं चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

डीएम ने निर्देश दिए कि आपदा से प्रभावित भवनों, होटलों, सड़कों, पुलों, पेयजल व विद्युत आपूर्ति लाइनों के साथ-साथ कृषि, बागवानी और पशुपालन से जुड़े क्षेत्रों में हुए नुकसान का विस्तृत आकलन शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सटीक आंकड़ों के आधार पर राहत कार्यों को गति देने के साथ-साथ दीर्घकालिक पुनर्वास योजनाएं भी तैयार की जा सकेंगी।


उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और एकीकृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, अधीक्षण अभियंता लोनिवि विजय कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. रजनीश सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एच.एस. बिष्ट, ईई मनोज गुसाईं, डीपीएम रिप कपिल उपाध्याय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Trending