उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण

उत्तरकाशी। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुराने आभूषणों की सफाई के बहाने लोगों से सोना चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल ने घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।



जानकारी के अनुसार, 17 सितम्बर को मातली निवासी गौरव रावत की माता के साथ घर में धोखाधड़ी कर सोने की चोरी की गई थी। इस बाबत गौरव रावत ने 18 सितम्बर को कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2), 318(4) BNS में मामला दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज व पतारसी-सुरागरसी के आधार पर महज 2-3 घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अन्तर्राजीय गिरोह के 3 सदस्यों – पवन सोनी, खन्तर मण्डल और संजय कुमार को बस अड्डे के पास स्थित एक होटल से दबोच लिया। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त कैमिकल व अन्य सामग्री भी बरामद हुई।


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पुराने गहनों की सफाई के नाम पर लोगों से आभूषण लेते हैं और सफाई के दौरान कैमिकल से गहनों का सोना निकालकर बाकी धातु पर हल्दी रंग का कैमिकल चढ़ाकर वापस कर देते हैं। ग्राहकों को 1 घंटे बाद गहने देखने की सलाह देकर वे मौके से फरार हो जाते हैं।

गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी बताए जा रहे हैं। इनमें से खन्तर मण्डल और पवन सोनी के खिलाफ पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल व सतपुली थानों में धोखाधड़ी व संगठित अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं तथा पौड़ी पुलिस ने इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।

आज तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Trending