उत्तरकाशी कीर्ति निधि सजवाण

उत्तरकाशी जनपद में असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन लगाम के तहत पब्लिक न्यूसेंस व उपद्रव मचाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।



इसी क्रम में थानाध्यक्ष बड़कोट  दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना बड़कोट पुलिस टीम ने 15 सितम्बर की शाम गश्त और होटल-ढाबों की चेकिंग के दौरान बड़कोट बाजार क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 7 व्यक्तियों को हिरासत में लिया।


इन सभी को धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की असामाजिक हरकतों और पब्लिक उपद्रव करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Trending