
उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण
थाना लंबगांव पुलिस ने ईमानदारी और तत्परता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उसकी स्वामिनी को सौंप दिया।
दिनांक 01 जून 2025 को ग्राम कुड़ी पट्टी भदूरा निवासी श्रीमती विनिता देवी पत्नी नरेंने थाना लंबगांव में अपने Realme कंपनी के मोबाइल फोन के गुम होने की सूचना दर्ज कराई थी। सूचना पर थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए CEIR पोर्टल पर गुमशुदगी का पंजीकरण कराया गया।

प्रकरण की जांच अपर उप निरीक्षक कपिल यादव को सौंपी गई। तकनीकी विश्लेषण एवं सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने मोबाइल फोन को बरामद कर लिया। बरामद मोबाइल फोन को आज 06 सितम्बर 2025 को सही-सलामत उसकी स्वामिनी श्रीमती विनिता देवी को विधिवत सुपुर्द किया गया।
थाना लंबगांव पुलिस की इस तत्परता एवं ईमानदार कार्यप्रणाली की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की गई है।
साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गुमशुदगी, चोरी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

