
उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण
आदर्श ग्राम सभा डुंडा में 1सितंबर से ध्याणी मिलन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ पारंपरिक कलश यात्रा से किया गया, जिसमें ग्राम सभा की सभी ध्याणियों ने उत्साह और हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

इस अवसर पर मां रेणुका के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए ग्राम सभा की ध्याणियों ने सामूहिक रूप से चांदी का ढोल भेंट किया।

कार्यक्रम का समापन आगामी 2 सितंबर 2025 को बड़े धूमधाम और सांस्कृतिक उत्सव के साथ किया जाएगा।

ग्राम सभा के समस्त जनों ने मां रेणुका से प्रार्थना की कि गांव की सभी बेटियां स्वस्थ रहें, परिवार का गौरव बढ़ाएँ और जीवन में उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हों।

