
उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण
जनपद में बारिश रुकने के बाद फिर सुरु हुवा रेस्क्यू हर्षिल-धराली क्षेत्र से आपदा प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य लगातार जारी हैं।

मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे हर्षिल निवासी गर्भवती महिला सोनम को मातली हेलीपैड लाया गया, जहाँ से एंबुलेंस द्वारा उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया गया।

इस दौरान मातली से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रसद, खाद्य सामग्री और आवश्यक सामान भी भेजा जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देश पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल और राहतकर्मी समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं, ताकि प्रभावितों को समय पर चिकित्सा सुविधा, भोजन व सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जा सके।

