
उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण
उत्तरकाशी के रतुडीसैरा की रानौगाड में एक व्यक्ति के बहाने की खबर आ रही है।आज समय दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम गेंवला मध्य स्थान रतूड़ीसैर पुल के समीप सुरेश दास पुत्र उज्जल दास, उम्र करीब 43 वर्ष, निवासी-ग्राम अठाली, पट्टी बाड़ागाडी, तहसील भटवाड़ी, जिला उत्तरकाशी वाले की रानौगाड में बहने की सूचना प्राप्त हुई है।

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर डुंडा चौकी प्रभारी प्रकाश सिहं राणा मय फोर्समौके पर पहुचे।

साथ ही SDRF एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है।
