
उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण
जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी की सुचना अनुसार समय लगभग 8:45 पर डुंडा पैणी भवान के पास मैक्स वाहन संख्या यूके 10 4792 खाई गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

वाहन मे 01व्यक्ति चालक इंद्रपाल सिंह पवार पुत्र शेर सिंह पवार उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पैणी भवान तहसील डुंडा उत्तरकाशी सवार थे।

जिसकी मौका पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही डुंडा चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह राणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।मौके पर पुलिस, व राजस्व की टीम के द्धारा मृतक व्यक्ति का पंचनामाकी कार्यवाही गतिमान है।

