
उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने पुरोला ब्लॉक के मतदान स्थलों का निरीक्षण किया और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान स्थलों, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समयपूर्वक पूरे करने के निर्देश दिए।इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुरोला मुकेश रमोला, बीडीओ सुरेश चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि बलराम मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान/आर.ओ देवराज तोमर और डीडीएमओ शार्दूल गुसाई सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

