उत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण


108 यानी सरकार की आपात कालीन एम्बुलेंस सेवा। टिहरी के नैनबाग़ के अंतर्गत भटवाड़ी गांव के 108 सेवा के नाम से चर्चित अनुसूचित जाति के बेहद गरीब परिवार के समाजसेवी रामदयाल को क्षेत्र के दर्जनों गाँवों ने निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुन लिया।
टिहरी जिले के नैनबाग़ में छोटी सी परचून की दुकान चलाने वाला रामदयाल, 108 के नाम से विख्यात है, किसी का अस्पताल, तहसील या कहीं भी कोई काम हो तो रामदयाल दुकान का सट्टर बंद कर मदद को दौड़ पड़ता है।वे किसी जरुरत मंद ग्रामीण का गैस सिलिंडर भरवाने व उसे गांव तक पहुंचा देते हैं।वे इसे किसी राजनीति के लिए नहीं बल्कि उनमें बचपन से ही जनसेवा का जूनून है, कुछ इन्ही कारणों से उनकी पत्नी उन्हें व दो बच्चों को वर्षों पूर्व छोड़कर चली गई।

खुद हाई स्कूल फेल होने के बावजूद समाजसेवा के जूनून व बेहद कठिन परिस्थिति में रामदयाल ने अपने बेटे व बेटी को ग्रेजुएट बना दिया।
इस बार यहां से जिला पंचायत की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई तो पूरे क्षेत्र ने एकमत होकर 108 उर्फ़ रामदयाल का नाम आगे कर दिया, वैसे उसे भाजपा ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया पर रामदयाल क़ी जनसेवा को देखते हुए राजनीति से ऊपर उठकर किसी भी दल व कोई व्यक्ति 108 के खिलाफ खड़ा नहीं हुआ और रामदयाल को जिले का पहला निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ

Trending