उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण

उत्तरकाशी में जिला पंचायत चुनाव के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान ने अपने 17 अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें दो पूर्व जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। भाजपा ने उत्तरकाशी की 28 जिला पंचायत सीटों में से 17 पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि 9 सीटों पर अभी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।

घोषित प्रत्याशियों की सूची में शामिल न होने वाले वार्ड 7डुंडा, वार्ड 8:जेमर,वार्ड 9फोल्ड पुजारगाँव, वार्ड 10नयूगाँव,वार्ड 11गेंवला भंडारस्यू, वार्ड 14गडोली बनगांव,वार्ड 22 हुडोली,वार्ड 25: कोटगांव जखोल, वार्ड 26नानई से प्रत्याशी खडे नही किये गये।

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, पहले चरण में 24 जुलाई और दूसरे चरण में 28 जुलाई को वोटिंग होगी। मतगणना 31 जुलाई को होगी।

Trending