उत्तरकाशी विवेक सिंह सजवाण

आंगनबाड़ी केन्द्र पुरानाबाजार सेक्टर डुण्डा -1 में क्षेत्रीय सुपरवाइजर श्रीमती अर्चना चौहान के मार्गदर्शन में पोषण पखवाड़ा मनाया गया।पोषण पखवाडा के अन्तर्गत स्पन्दन वीरपुर के द्वारा पोषण स्टोल लगाकर आमजन एवं लाभार्थियों को पोषण के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर वार्ड मेम्बर श्रीमती पुष्पा देवी उपस्थित रहीं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती आरती के द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी आम जन व लाभार्थियों को दी गई  दी गई। आंगनबाड़ी  रूक्मिणी सेमवाल के द्वारा मोटे अनाजों से बने व्यंजन और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। आंगनबाड़ी इन्दूबाला के द्वारा पोषण के 5 सूत्र एवं सुनहरे 1000 दिन की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर भुवनेश्वरी प्लान इण्डिया से  श्रवणकुमार  भी उपस्थित रहे । उनके द्वारा समस्त लाभार्थियों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु कहा और सरकार की इन योजनाओं की  प्रसंशा की गई।साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा पोषण स्टाल में लगाये गये।

Trending