उत्तरकाशी //विवेक सिंह सजवाण

नाबालिगा के अपहरण तथा दुष्कर्म के मामले में थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा   करन पुत्र स्व0 गणेश निवासी भूरी गांव, गुलेरियां, जिला महेन्द्र नगर, नेपाल उम्र 25 वर्ष नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया। कल  थाना पुरोला पर नाबालिगा के अपह्रण का मामला दर्ज किया गया था।

थानाध्यक्ष पुरोला  मोहन कठैत के नेतृत्व मे थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये खोजबीन  कर जानकारी जुटाते हुये आज प्रातः मेंअपह्रता को नेपाली मूल के करन नाम के युवक के कब्जे से बरामद किया गया। नाबालिगा के बयान/साक्ष्यों के आधार पर उक्त प्रकरण में धारा 65(1) बीएनएस व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की गयी है, अभियुक्त करन को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। करन सेब के बगीचे मे मजदूरी का काम करता था।

👇पुलिस टीम👇
👉 म0उ0नि0 संतोष भट्ट
👉हे0कानि0 गजेन्द्र सिंह
👉हे0कानि0 प्रवीण पंवार

Trending