उत्तरकाशी //विवेक सिंह सजवाण

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के क्रम में  कोतवाली मनेरी पुलिस टीम के द्वारा नशे पर कार्रवाई करते हुये कल की रात्रि में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से सालंग गांव जाने वाले पैदल रास्ते से ह्रदय राणा पुत्र कृपाल राणा निवासी ग्राम सुक्खी, थाना हर्षिल उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष युवक को
628 ग्राम चरस (कीमत करीब 1.2 लाख रु0)  के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए यात्रा सीजन के दौरान घोडा-खच्चर संचालकों/श्रमिकों को बेचने की फिराक में था।


गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर 8/20 NDPS Actके अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम कार्यवाही जारी है।

👇पुलिस टीम 👇
👉उपनिरीक्षक  निखिल देव चौधरी- चौकी प्रभारी भटवाडी

👉कानि0  सोवेन्द्र पाल

Trending