उत्तरकाशी //विवेक सिहं सजवाण

डुण्डा में पुलिस ने 30 लोगों के किये सत्यापन, किरायेदार सत्यापन न करवाने पर 4 मकान मालिकों के चालान

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है,

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  के निकट पर्यवोक्षण तथा एसएचओ कोतवाली श्रीमती भावना कैन्थोला की देखरेख मे कल चौकी डुण्डा पुलिस द्वारा प्रभारी चौकी डुण्डा,  प्रकाश राणा के नेतृत्व में डुण्डा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों /मजदूरों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले 30 के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये, किरायेदार सत्यापन न करवाने पर 4 मकान मालिकों के चालान किये गये।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों तथा मकान मालिक/ठेकेदारों को पुलिस सत्यापन की अनिवार्यता के प्रति जागरूक किया गया।

Trending