उत्तरकाशी //विवेक सिहं सजवाण

अवैध उपखनिज भरे 09ट्रक आंनलाइन सीज किये

अवैध खनन के विरूद्ध खनन विभाग द्वारा चिन्यालीसौड मे बडी कार्यवाही करते हुये ।खनन विभग ने 09ट्रक आंनलाइन सीज किया। बता दे की चिन्यालीसौड मे रात्रि केअंधेरे मे बिना राजस्व दिये अवैध खनन कर रहे है।

जब इसकि  गोपनीय सुचना जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार को मिली  कि चिन्यालीसौड़ में भागीरथी नदी के किनारे खच्चरों की सहायता से अवैध खनन कर रेता नदी के किनारे पर जमा किया जाता है, जहां से रात में वाहनों के माध्यम से विभिन्न स्थानों के लिए  भेजा जाता है।  सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए  चिन्यालीसौड़ के नगुन सीमा की ओर से नदी की तरफ जाने वाले वाहनों की निगरानी करने के बाद रात्रि में नदी तटों पर छापामार कार्रवाई करते हुऐ खनन विभाग की टीम के द्वारा सुनार गांव के निकट आर्च पुल के नीचे जाने पर वहां रेता भरे 05 ट्रक पकड़े।  इस टीम के द्वारा धरासू-लम्बगांव मार्ग पर भी दो वाहन पकड़े गए।

जिला खान अधिकारी ने बताया कि इन वाहनों को सीज कर  ऑनलाइन चालान किया गया है। रेता भरने की फिराक में सड़क किनारे खड़े मिले कई ट्रक भी इस कार्रवाई की भनक लगते ही भाग गये। उन्होंने बताया कि अवैध खनन एवं उप खनिजों के अवैध परिवहन के विरूद्ध इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

जिला खान अधिकारी ने बताया है कि अवैध खनन, परिवहन भण्डारण नियमावली 2024 के अनुसार एक खनन सत्र में किसी वाहन के दो से अधिक बार पकडे जाने पर उन्हें आदतन अपराधी मानते हुए पकड़े गये वाहनों को जब्त कर राज्य सरकार में समाहित किये जाने का प्राविधान है। जिसे राज्य की संपत्ति घोषित कर दिया जायेगा, जिसकी नीलामी कर प्राप्त धनराशि को विभागीय लेखा शीर्षक में जमा किया जायेगा

Trending