उत्तरकाशी //विवेक सिंह सजवाण

सेवा, सुशासन और विकास के प्रति समर्पित उत्तराखंड की भाजपा सरकार के तीन सफलतम वर्षों के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डांँ रमेश पोखरियाल’निशंक’ने प्रतिभाग किया।

 
उन्होने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के मार्गदर्शन और  मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी के नेतृत्व में, उत्तराखंड ने बीते तीन वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

समान नागरिक संहिता, सख्त नकलरोधी कानून, भू कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, और दंगारोधी कानून लागू कर सुशासन को सशक्त बनाया गया है।



राज्य में कनेक्टिविटी को मजबूती देने के लिए सड़क, रेल और रोपवे निर्माण में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। धार्मिक स्थलों के पुनर्विकास, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा, स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार और होम स्टे योजना जैसी पहलों से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।

          👆रामलीला मैदान उत्तरकाशी 👆

साथ ही छात्रवृत्ति योजनाओं, खेल सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से युवाओं और नागरिकों को बेहतर अवसर मिले हैं।



बीते तीन सालों से उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और ‘विकसित उत्तराखंड’ की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होने उत्तराखंड सरकार के सफलतम तीन वर्षों के कार्यकाल हेतु प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई दी।

इस अवसर पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान तथा भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के समन्वयक किशोर भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार के तीन साल के सफल कार्यकाल में राज्य व जिले में चहुंमुखी विकास हुआ है।

Trending