
उत्तरकाशी// विवेक सिहं सजवाण
पर्यटन विभाग द्वारा सात दिवसीय ट्रेकिंग कोर्स दयारा बुग्याल गोई क्षेत्र में चलाया गया।जिसमे लगभग 35 से 40 बालक बालिकाओ को पर्यटन विभाग के द्धारा ट्रेकिंग करवाया गया। इस ट्रेकिंग कोर्स के दौरान कई ट्रेकरों कि तबियत खरब व् चोटे आई। जिसको पर्यटन विभाग ने अनदेखा करते हुए उन ट्रेकरों को उनके हाल में छोड़ दिया।
इस स्थति को देखते हुए समस्त सदस्य ट्रेनी स्किंग फाउंडेसन कोर्स उत्तराखंड डेवलमेंट बोर्ड दयारा बुग्याल उत्तकाशी द्वारा डीएम उत्तरकाशी को लेटर दिया गया। जिसमे उनके द्धारा पर्यटन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि पर्यटन विभाग के द्वारा जो ये सात दिवसीय ट्रेकिंग कोर्स कराया गया है।
जिस मे पर्यटन विभाग के अधिकारी इस टीम को लीड कर रहे थे। उन्होंने ट्रेकरों को उनके हाल में दयारा बुग्याल मे छोड़ दिया। जो कि सरासर गलत हुआ।

इस ट्रेकिंग कोर्स करने वालो में से एक बालिका को चोट आई।

इस इस बालिका ने आरोप लगाया कि इस दल को लीड करने वाले पर्यटन विभाग के अधिकारी के पास कोई सुविधा नहीं थी। ट्रेकिंग कोर्स करने चार बालको द्वारा बालिका को लाया गया।ऐसे में कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन ?
