उत्तरकाशी /विवेक सिंह सजवाण

उत्तरकाशी जनपद में मां गंगा शीतकालीन प्रवास (मुखीमठ)मुखबा में एक दिवसीय दौरे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तैयारियों को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह दिख रहा है। मां गंगा के मायके मुखवा व वाइब्रेंट विलेज हर्षिल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां के पारंपरिक परिधान में नजर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन व् ग्रामीण उनके लिए पारंपरिक परिधान तैयार करा रहा है।

इनमें भेड़ की ऊन के कपड़े से बना बंद गले का कोट, पजामा व पहाड़ी टोपी शामिल है। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री को शीतकालीन यात्रा के दौरान किन्नौरी जनजाति समुदाय के द्वारा तैयार किए स्थानीय उत्पाद भेंट करने की योजना बनाई है।जिसमे कोट, पजामा व पहाड़ी टोपी को चुना गया। इसमें पहाड़ी टोपी भी होगी। जिस पर ब्रह्मकमल लगा होगा।

सीमांत ग्राम्य उद्योगक के प्रबंधक कमल सिंह नेगी ने बताया कि जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के लिए स्लेटी व बादामी रंग के ऊनी कपड़े तैयार तैयार करने को कहा है। इस ऊन से बने भेंडी की खासियत मानी जाती है। शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत यहां के किसी शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करने का आग्रह किया है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकता है और राज्य को ऊर्जा मिल सकती है।

Trending