उत्तरकाशी /विवेक सिहं सजवाण

लोसर मेले के समापन पर गंगोत्री विधायक सुरेश सिहं चौहान ने डुंडा में मां रिगाली देवी  मंन्दिर प्रगाण मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्लित हुये।उन्होंने भोटिया जनजाति समुदाय के लोगों को लोसर मेले की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

          👆 घम्मा ज्योती विहार मंन्दिर 👆

इस अवसर पर रिंगाली देवी के मन्दिर प्रांगण में ग्रमवासियो के द्धारा हरियाली एवं  परंपरागत टोपी, गमछा भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया।

👆आटे की होली👆



बाता दे कि बौद्ध पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन माह की शुक्ल प्रतिपदा को नए साल का आगमन मनाया जाता है।

तिब्बती भाषा में ‘लो’ का अर्थ है नया और ‘सर’ का अर्थ है साल। बौद्ध परंपराओं का पालन करने वाले भोटिया समुदाय के लोग हर साल तीन दिन तक इस  लोसर मेले को मनाते हैं। तथा मंदिर प्रगाण मे रासू नृत्य कर हर्सोल्लास से नये वर्ष का स्वागत करते है।

               👆  रिंगली मन्दिर प्रंगण👆

वही किन्नौरी जनजाति समुदाय का लौसर

मेले घरो मे झंडे लगाकर व आटे की होली खेलकर समापन हुआ। इस अवसर पर घम्म ज्योति बुद्ध विहार परिसर डुंडा में आयोजित कार्यक्रम मे गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने सम्लित होकर सभी ग्रामवासियो को नव वर्ष व लोसर मेले की शुभकामनायें दी। इस अवसर किन्नौरी समुदाय के लोगों ने भगवान बुद्ध से क्षेत्र व ग्रामवासियो की सुख समद्धि हेतु मंगल कामना की।
इस अवसर पर वीरपुर प्रशासक सुनिता नेगी, बगोरी प्रशासक सरीता रावत,शशीकान्त नेगी, कमल सिंह, पूर्व प्रधान बगोरी नारायण सिहं नेगी, जसपाल सिहं, धमेन्द्र सिहं,हेमराज निजोन आदि मौजूद थे।

Trending