
उयत्तरकाशी विवेक सिहं सजवाण
डुडा वीरपुर के कुडा निस्तारण की समस्या विकट होती जा रही। वही बाजार की नालियों मे पडा प्लास्टिक के कचरे के कारण नालियों की भी सही ढंग से सफाई नही हो पा रही। वही लगतार हो रही बरसात के कारण नालियों के पानी का सही निकासी न होने कारण नालियो का पानी रोड पर और घरो मे घुस गया।

जिसके चलते व्यापारी उत्तम सिहं नेगी की दुकान मे नालियों का पानी भर गया। जिसके कारण दुकान मे रखा सामान खरब हो गया। बतादे कि पुर्व मे भी इनकी दुकान मे पानी भरने चलते लाखों का सामान खराब हो गया था। जिसकी सुचना लिखित व मौखिक प्रशासन को दि गयी।

लेकिन प्रशासन के द्धारा व्यापारि को कोई भी सहायता नही दि गयी। व्यापारी का कहना की तीन से हुई बारसात के कारण फिर दुबारा पानी भरने से उनका दुबारा लाखों का नुकसान हो गया।प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से उचित मुवावजे की मांग की।और कहा की जहा बाजार का कुडा डाला जाता है वहा पर अपने निज हित के कारण कुछ लोगों के द्धारा मना किया जा रहा।

जबकि उक्त भूमि पर पूर्व मे प्रशासन के द्धारा कुडा डंमपिगं की जगह चिन्हित की गयी है।वही लगतार कुडा डाला जाता रहा है।व्यापार मंडल अध्यक्ष अनकपाल बिष्ट ने कहा की बाजार के सफाई कर्मचारी के इनके द्धारा डराया घमकाया गया व कुडा डालने से मना किया गया। जिसके कारण बजार मे कुडा ही कुडा फैला है

मामले को संज्ञा लेते तहसीलदार डुंडा के द्धारा डुंडा पटवारी के जांच करने की बात कही इस दौरान राजेश नेगी, ओमप्रकाश भट्ट, बृजमोहन नौटियाल , नरेंद्र कोहली, प्रेमप्रकाश आदि मौजूद थे।

