उत्तरकाशी /विवेक सिहं सजवाण

उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर डुंडा देवीधार स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में देव डोलियों के सानिध्य में 5 दिवसीय विकास मेले का शुभारंभ हुआ।

👆विधिवत शुभारम्भ 👆

इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

जिले के स्थापना दिवस के मौके पर हर साल मां रेणुका समिति डुंडा गांव की ओर से मेले का आयोजन किया जाता है।

अगले 5 दिन मेले में जनपद के देव संस्कृति के रंग देखने को मिलेगी।

आपको बता दे जनपद आज 65 साल का हो गया और इन 65सालों में काफी कुछ जनपद में विकास कार्य हुए।

               👇शुभकामनायें 👇

Trending