
उत्तरकाशी /विवेक सिहं सजवाण
कल की रात्रि लगभग 11:55 बजे तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम थलन मंगलपुर में एडवोकेट विमल नौटियाल पुत्र तारा दत्त नौटियाल, नत्थी प्रसाद नौटियाल, वीरेंद्र प्रसाद नौटियाल पुत्र भगवती प्रसाद नौटियाल के मकान मे आग लगी हैं।
सूचना मिलते फायर सर्विस, पुलिस टीम मौके पर पहुँचक स्थानीय लोगों की सहायता से आग समय लगभग रात्रि 02:00 बजे बुझा दी गयी थी।
उक्त अग्निकाण्ड से प्रभावित परिवारों का भवन एवं खाद्यान्न आदि नुकशान हुआ हैं अन्य कोई जन-पशु हानि नही हुई हैं। सभी सुरक्षित हैं

