
उत्तरकाशी / विवेक सिहं सजवाण
मां रेणुका देवी पर गये गीत की विडिओ की हुई सूटिंग
जनपद स्थापना दिवश उद्धघाटन पर आयोजित होने वाले विकास मेले मे लोक गायक नत्थी लाल घलवान व लोक गायिका विनिता बनाली के गाये गीत का विडिओ एल्बम मां रेणुका देवी रिलीज़ की जायेगी।

जिसकी सूटिंग देवीधार डुंडा मे स्थिति मां रेणुका देवी मन्दिर की गई। लोक गायक नत्थी लाल घलवान ने बताया कि मां भगवती रेणुका देवी उत्तरकाशी के डुंडा ग्राम सभा मे मां का सुन्दर मँन्दिर स्थिति है। जहा प्रति दिन श्रद्धलु दर्शन करने आते है।
गीत मे माँ का सुन्दर गुणगान किया गया है। साथ ही गीत मे माँ के ढेलवादक जगमोहन सुमनाल और मंन्दिर पुजारी जोशी बंन्धुओ का गुणगान किया है।

सूटिंग के दौरान बडी संख्या मे भक्त व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।उनके द्धारा माँ के गाये गीत की सरहना की गई। विडिओ सूटिंग के दौरान सुप्रसिद्ध लोक गायक अर्जुन सोमल्यट, लोक गायीका संगीता रावत, लोक गायक सुरति लाल मराठा ने प्रतिभाग कर अपना पूर्ण सहयोग दिया

इस अवसर पर पंडित बुद्धिब्लभ जोशी, पूर्व प्रमुख डुँडा कनकपाल सिहं परमार, मंन्दिर संरक्षक दिगपाल सिहं बिष्ट,समिति उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट,वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिनिधि सजवाण, पत्रकार नीलकमल निजोन,कलम सिहं गुसाई, गिरिश जोशी आदि मौजूद रहे।विडिओ का सुन्दर छायकंन रावत स्टुडिओ डुंडा किशोर रावत, व रिकार्डिस्ट सुनिल कुमार पहाड़ी स्टुडिओ चिन्याली सौडा के द्धारा किया गया।

इस गीत को मंन्दिर समिति अध्यक्ष राजदीप परमार व दिगपाल कुंवर के द्धारा गीत के सफल संचालन हेतू पूर्ण सहयोग किया गया।

