उत्तरकाशी /विवेक सिहं सजवाण

उत्तरकाशी:  विकास खंड मोरी के देर रात्रि को सावणी गांव में हुई अग्निकांड में 9 मकान जल कर राख हो गये। गांव में लकड़ी के बने मकानों  में आग तेजी से फ़ैल रही थी जिससे 2 मकानों को आग से बचाने के लिए  तोड़ाना पड़ा और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है ।
आग से लगभग 25 परिवार बेघर हो गये।  ग्रामीणों  ने बताया कि गांव मेंए तीन दिन से पानी नहीं आ रहा था जिस कारण  आग बुझाने में ग्रामीणों को भारी मुश्किल आई है।


घटना रविवार देर रात्रि की जब सावणी गांव के एक घर में आग लग गई । देखते ही देखते आग बेकाबू हो चली जिससे आधा गांव आग की चपेट में आ गया।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने घटना के बारे में तहसीलदार मोरी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त टीमों को भेजे जाने के भी निर्देश दिए हैं। तहसीलदार मोरी राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त टीम और राहत सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल सड़क मार्ग से लगभग 5 किमी की पैदल दूरी पर बताया गया है। राहत एवं बचाव कार्य से फायर सर्वस , पुलिस टीम व अन्य विभागों को भी अलर्ट कर दिया गया है।


उपजिलाधिकारी /जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवानंद शर्मा  स्वयं रात्रि को सावणी गांव के लिए रवाना हुए। उन्होंने सावणी गांव पहुंच कर बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग ,एसडीआरएफ,फायर सर्विस, पशुपालन विभाग  और वन विभाग

मौजूद है । गाँव में कुल 9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके है जिसमे लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोड़ा गया है और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है ।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है बताया जा रहा है की किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया है । इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनको रहने के लिए अच्छे टैंट की तत्काल आवश्यकता है ।राशन हेतु खाद्य विभाग को बता दिया है । ग्रामीणों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है काफी  खोज के बाद भी अभी कोई पता नहीं चल पाया है । बता दें कि एक वर्ष सावणी गांव में आगजनी हुईं थीं जिससे दर्जनों परिवार बेघर हो गये थे।

Trending