उत्तरकाशी /विवेक सिहं सजवाण

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सुअवसर पर खेल विभाग, चमोली द्वारा आज प्रातः 10.00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिन्हित स्थलों तक बालक एवं बालिकाओं की छह आयु वर्गो में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।

विजेता धावकों को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

जिसका शुभारम्भ जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी चमोली  दीपक बिष्ट एवं प्रधानाचार्या जीजीआईसी नैग्वाड श्रीमती लता झिक्वाण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Trending